BJP Foundation Day 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP मनाएगी अपना स्थापना दिवस, 6 अप्रैल को मनाया जाएगा जश्न
BJP Foundation Day 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस का जश्न जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने 45वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जश्न मनाएगी। 6 अप्रैल को देशभर में बीजेपी द्वारा ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारे के साथ 10 लाख से अधिक बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर पार्टी बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से संपर्क कर, उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूक करेगी। इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने की भी बातें कह रही हैं.
पार्टी देशभर के कार्यकर्ताओं को ‘फिर एक बार, मोदी सरकार- अबकी बार, 400 पार’ के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के अभियान में अथक परिश्रम के साथ जुट जाने का आह्वान भी स्थापना दिवस के मौके पर फिर से करेगी. पार्टी इन कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं तक यह संदेश भी पहुंचाने का प्रयास करेगी कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक ओर जहां गरीब, किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए ढेर सारे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति करते हुए भारत के मान-सम्मान को बढ़ाने एवं संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में भी अद्वितीय कार्य हुए हैं.
पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया जाएगा सम्मानित
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि देश की जनता ने भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन पूरी तरह से बना लिया है. इस संदेश का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा. भाजपा 6 अप्रैल को इन कार्यक्रमों में हर स्तर पर अपने पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेगी. इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर उस इलाके के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.