Bijapur Naxal Enconter पर बड़ा अपडेट, तीन महिला समेत 13 नक्सलियों के शव बरामद
Bijapur Naxal Enconter: गंगालूर थाना के कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला सहित 13 नक्सली ढेर हुए हैं। करीब 12 घंटे तक मुठभेड हुई…
Bijapur Naxal Enconter: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में अब तक कि सबसे बड़ी नक्सली एनकाउंटर हुआ है। जिसमें जवानों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों की ताबड़तोड़ यह कार्रवाई नक्सलियों के लिए मंगलवार का दिन मौत का काल का दिन साबित हुआ। गंगालूर थाना के कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला सहित 13 नक्सली ढेर हुए हैं। करीब 12 घंटे तक मुठभेड हुई।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों नें जवानों को जंगल में आता देख उन पर एलएमजी से ब्रस्ट फायर किया और अंधाधुन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। तभी जवानों नें भी मोर्चा सँभालते हुए नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब दिया है। नक्सलियों के पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो ने कार्रवाई की है।
जवानों को मौके से 7.62 एलएमजी, 303 रायफल, 12 बोर बंदूक, 3 नग बीजीएल लांचर सहित 8 हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईया, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए है।
इस कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाया गया था। घटना के बाद व मुठभेड़ थमने पर मौके पर सर्चिंग कार्रवाई की है जिसमें 3 महिला सहित 13 नक्सली के शव, हथियार- 1 नग 7.62 एलएमजी-58 राउण्ड, 1 नग 303 रायफल-39 राउण्ड,12 बोर सिंगल शॉट 1 नग, बीजीएल लांचर 3 नग-17 सेल, एयर गन-2 नग, विस्फोटक -हेण्ड ग्रेनेड-1, यूबीजीएल सेल-01, टिफिन बम 7 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण-लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी अन्य -नक्सली वर्दी, पिटठू, सोलर प्लेट, प्रतिबंधित नक्सली संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है।