लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा झटका, 450 मीटर ऊपर नक्सली कैंप को जवानों ने किया ध्वस्त
Rajnandgaon Naxal Terror: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने बनाए गए कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
Rajnandgaon Naxal Terror: गढ़चिरौली पुलिस को एक और सफलता मिली है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने बनाए गए कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। फोर्स के आने की भनक लगने पर नक्सली मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से नक्सलियों के हथियार सहित अन्य सामान बरामद की है। गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के कसनसुर चटगांव दलम एवं औंधी दलम के कुछ हथियारबंद नक्सली चुटिनटोला गांव के पास आगामी लोकसभा चुनाव में किसी विनाशकारी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर गढ़चिरौली नक्सल ऑपरेशन के एएसपी यतीश देशमुख के नेतृत्व में विशेष मिशन टीम के जवानों द्वारा तत्काल जंगल क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह जब मिशन की टीम 450 मीटर ऊंची पहाड़ी पर पहुंची तो नक्सली मौके से फरार हो चुके थे। पहाड़ी की चोटी पर नक्सलियों का एक बड़ा ठिकाना और कैंप मिला। फोर्स ने नक्सल कैंप को नष्ट कर दिया। पुलिस ने नक्सल कैंप से कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें, बैटरी, वॉकी टॉकी चार्जर, बैक पैक सहित अन्य सामान जब्त किए हैं।