December 23, 2024

नक्सलियों का भयानक चेहरा, IED Blast के चपेट में आए युवक को 17 दिन रखा बंधक, नहीं कराया इलाज

0
ied_bomb_blast

IED Blast In Bijapur: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नक्सली बस्तर में आतंक मचा रहे है।

Naxal Attack: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नक्सली बस्तर में आतंक मचा रहे है। कभी जवानों से मुठभेड़ तो कभी ग्रामीणों की हत्या कर इलाके में दहशत फैला रहे है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम में चपेट में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को नक्सलियों ने 17 दिनों तक बंधक बनाकर रखा।

युवक ने भागकर बचाई जानजैसे-जैसे मतदान के दिन पास आ रहे है, नक्सली बस्तर इलाके में दहशत फैला रहे है। आईईडी बम की चपेट में आए युवक को नक्सलियों ने 17 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। युवक 11 मार्च को अपने गांव कचिलवार से नैमेड के लिए पैदल निकला हुआ था। इतावर गांव के नजदीक नक्सलियों ने ग्रामीणों और जवानों को नुक्सान पहुंचाने जमीं खोदकर आईईडी बम छिपाया था। जिस वजह से 18 वर्षीय गुड्डू लेकाम आईईडी बम के चपेट में आ गया।

नक्सलियों ने 17 दिनों तक बनाया बंधकघायल युवक पर नजर गड़ाए नक्सलियों ने तुरंत बंधक बना लिया और अपने साथ ले गए। युवक गुड्डू लैकाम अपने घर का इकलौता बेटा है। 17 दिनों तक बुरी तरह घायल पड़े रहने के कारण युवक की हालत गंभीर है। वहीं बम के चपेट में आने से युवक ने अपने दोनों पैर गंवा दिए। इलाज के बाद डॉक्टर का कहना है की, गुड्डू लैकाम अब कभी भी अपने पैरों पे खड़ा नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed