होली के दिन नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को कुल्हाड़ी से काट डाला, घंटों देर तक सड़क पर पड़ी रही लाश, इलाके में सनसनी
CG Naxal Terror: बीजापुर के बासागुड़ा में होली के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों पर धारदार हथियार से वार किया गया इनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, और वही एक ने अस्पताल इलाज के दौरान दम तोड़ा।
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर के बासागुड़ा में होली के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी गई। (CG Naxal Attack) तीनों पर धारदार हथियार से वार किया गया इनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, और वही एक ने अस्पताल इलाज के दौरान दम तोड़ा। (Naxal Attack in CG) जानकारी के मुताबिक बीजापुर (Bijapur Naxal Attack) जिले के बासागुड़ा के तालपेरु नदी उस पार एक बस्ती में वारदात हुई है।
अज्ञात हमलावरों ने तीन ग्रामीणों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया। (Naxalites) जिसमे चन्देया मोडियाम, और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हो गई । एक शख्स कारम रमेश ने बासागुड़ा हॉस्पिटल में दम तोड़ा। (Bijapur Naxal Attack) वारदात के बाद हमलवार भाग निकले । (Naxal Attack in Bijapur) एस.पी जितेंद्र यादव ने बताया कि जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।