December 24, 2024

एशियन जूनियर टूर अंडर 16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का समापन, जानिए किसने मारी बाजी  

0
WhatsApp-Image-2024-03-24-at-6.15.19-PM-860x860

रायपुर। SPORTS NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवम ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा एशियन जूनियर टूर अंडर16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 16 से 22 मार्च 24 को न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने आज फाइनल के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि बॉयज डबल्स फाइनल में श्रीकार डोनी एवं लितहाशिष कॉम्बिला ने रुद्र बाथम एवं ओम पटेल को7-6,6-4से हराकर डबल्स का खिताब जीत लिया। गर्ल्स डबल्स फाइनल में अविपशा देहुरी एवं अव्यकथा रायवररप्पू ने नंदिनी कंसल एवं रिद्धि शिंदे को 3-6,6-4, 10-4 से हराकर खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed