Lok Sabha Chunav 2024 : छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे मतदान, जानिए रायपुर वाले किस दिन डालेंगे वोट
रायपुर। Lok Sabha Chunav 2024 : 543 सीटों के लिए लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे
19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ लोकसभा में प्रथम चरण में बस्तर तो वहीं द्वितीय चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लोकसभा के लिए मतदान होगा जबकि बाकी बचे 7 सीट बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ ,जांजगीर चांपा और दुर्ग के लिए 7 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
प्रथम चरण में 102, द्वितीय चरण में 89 तृतीय चरण में 94, चौथे चरण में 96 पांचवें चरण में 49 छठवें चरण में 57 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए मतदान होगा तो वही इस बार कुल 96 करोड़ 88 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए साढ़े दस लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा डेढ़ करोड़ सुरक्षाकर्मी के साथ 2100 पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गई है वही हर जिलों में कंट्रोल रूम के साथ हर पोलिंग स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं को बेहतर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रथम चरण के लिए 18 मार्च से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
26 अप्रैल को दूसरा चरण, 89 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
7 मई को तीसरा चरण, 94 सीटों पर होगी वोटिंग
तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.
चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग, 96 सीटों पर होगा चुनाव
चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी. इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, 49 सीटों पर होगी वोटिंग
पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
25 मई को छठे चरण की वोटिंग, 57 सीटों पर होगा चुनाव
छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी. इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
सातवें चरण में 57 सीटों पर होगा मतदान, 1 जून को होगी वोटिंग
सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.