Raipur Breaking: प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी 10 मार्च को नियमितीकरण की मांग को लेकर सौपेंगे ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष से
रायपुर | Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारी कल 10 मार्च को भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय जाएंगे। इस दौरान नियमितीकरण सहित कई अन्य मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सौंपेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मुलाकात करेंगे वही विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों को लेकर की गई घोषणा पूरी नहीं होने से भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आएंग। यही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई मोदी के गारंटी पूरी करने की भी मांग अनियमित कर्मचारी करते नजर आएंगे और लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को लेकर किए गए वायदे पूरी नहीं करने की मांग करेंगे।
गौरतलब हैं की 3 दिन पहले ही पीएम मोदी के पत्र भी लिख चुके हैं वहीं संयुक्त अनियमित कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष रवि गड़पंडे ने इसकी जानकारी दी है.