December 24, 2024

ऑनलाइन गैंबलिंग की लत से सट्टा सम्राट बन गए बैंक कर्मचारी: गोल्ड लोन में 4 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 5 आरोपी गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2024-03-08-at-5.32.04-PM-2-950x500

ऑनलाइन गैंबलिंग की लत अब आम लोगों के साथ बैंक कर्मचारियों को भी बर्बाद कर रही है, यह ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां शहर की इंद्रपुरी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में ऑनलाइन गैंबलिंग की लत में चकनाचूर शाखा प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक ने करोड़ों का गबन कर दिया.

दोनो ने तीन अन्य लोगो के साथ मिलकर पहले तो 95 फर्जी गोल्ड लोन स्वीकृत करवाएं, इसके अलावा पूर्व के लोन का रिपेंट अमाउंट भी खातों में जमा करने के बजाएं ऑनलाइन गैंबलिंग में लगा कर बैंक को चार करोड रूपए से अधिक की चपत लगा दी. बैंक कर्मचारी कसीनो में भी करोड़ो हार गए, भोपाल क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है.

डीसीपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सह प्रबंधक अजय पाल सिंह ने तीन लोगों के साथ मिलकर पूरा फर्जीवाड़ा किया है. दोनों ही बैंक कर्मचारी ऑनलाइन गैंबलिंग की लत में लिप्त थे और कसीनो में करोड़ों रुपए हार चुके थे. यह दोनो ग्राहकों द्वारा जो लोन का अमाउंट बैंक में जमा होता था उसे जमा करने के बजाय ऑनलाइन गैंबलिंग में उड़ाते थे, साथ ही इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए के गोल्ड लोन भी स्वीकृत कर लिए थे. क्राइम ब्रांच ने शाखा प्रबंधक,सह शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,मामले में शामिल अन्य लोगों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed