CG TI suspended : टीआई निलंबित, हत्याकांड जांच में लापरवाही बरतने पर SP ने लिया एक्शन
बिलासपुर : CG TI suspended : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हत्याकांड जाँच में लापरवाही बरतने वाले टीआई जेपी गुप्ता को निलंबित कर दिया है। बता दें कि पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को न्यायालय मे प्रस्तुत नही किया था, जिस पर SP ने यह एक्शन लिया है।
गौरतलब है कि सरकंडा थाना अंतर्गत खमतराई मे फरवरी माह को जिस प्रकार से इंसानियत की हदे पार हुई थी उसे सोचकर रूह भी कांप जाती है। आरोपियो ने पीट-पीटकर पंकज उपाध्याय की हत्या कर दी थी। वही दूसरे युवक को गंभीर कर दिया गया था। इस घटना की जांच मे लापरवाही बरतने और निर्देशो का पालन नही करने पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्कालीन सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता को निलंबित ( CG TI suspended ) कर दिया है।