पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से फायरिंग जारी, आईजी ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।मुठभेड़ जिले के नक्सल प्रभावित हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से जारी है। बस्तर आईजी पी सुंददराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मामला छोटेबेठियां थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस की टीम सर्चिंग आपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला बोल दिया है। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस खबर पर अपडेट जारी है