December 23, 2024

जन्मदिन की शुरुआत पोलियो ड्रॉप के साथ: नन्हे शिवु को उसके पहले जन्मदिन पर कलेक्टर ने पिलाया पोलियो ड्रॉप

0
98e13d5c-6427-4c44-b459-e7250ab37d37-950x500

गरियाबंद जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत आज ज़िला अस्पताल में दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा रही है।आज इसी कड़ी में गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर में नन्हे शिवु को उसके प्रथम जन्मदिवस पर अपने हाथों से पोलियो की ड्रॉप पीलाकर उसके दिन की शुरुआत की,

जिदगी की दो बूंद से कम नहीं पोलियो खुराक, बच्चों को अवश्य पिलाएं- दीपक अग्रवाल कलेक्टर गरियाबंद

कलेक्टर दीपक अग्रवाल पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन एव कियान्वयन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी आपसी समन्वय करते हुये पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाते हुये शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिला कर, पोलियो मुक्त अभियान में सहयोग करें।
वही कलेक्टर ने समस्त पालकगणों से अनुरोध करते हुए कहा कि 03 मार्च को अपने 0 से 05 वर्ष तक के आयु समूह के बच्चों को नजदीक के पोलियों बुथ में ले जा कर पोलियों रोधी दवा पिलाते हुये पोलियों संक्रमण से अपने बच्चों को प्रतिरक्षित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed