कार सवार युवकों ने ग्रामीणों को कुचला,4 साल के एक बच्चे की मौत जबकि 11 लोग घायल,हादसे के बाद ग्रामीणों को फूटा गुस्सा, मालगांव के पास नेशनल हाईवे-130 किया चक्का जाम
गरियाबंद – सोमवार देर रात कार सवार युवकों ने ग्रामीणों को कुचल दिया। इसके चलते 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। 4 को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मंगलवार सुबह मालगांव के पास नेशनल हाईवे-130 सी जाम कर दिया है। इसके चलते देवभोग-ओडिशा मार्ग बंद है।
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब 10.30 बजे की है। मालगांव में रावण दहन के बाद ग्रामीण अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान ढाबे पर खाना खाने जा रहे कार सवार 4-5 युवकों से उनका विवाद हो गया। इसके बाद युवक वहां से निकल गए। देर रात युवक खाना खाकर लौटने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर युवकों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और ग्रामीणों को कुचलते हुए