खुशखबरी…बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को मिलेगा स्कूटी और बाइक
से 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. पिछले साल के बोर्ड परीक्षा की बात की जाए तो प्रथम आने वाले छात्र- छात्राओं को पूर्ववर्ती ने सरकारी स्कूल के छात्र को मुफ्त हवाई यात्रा कराया था. इसी कड़ी में आज अब पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने अपने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी या बाइक देने की घोषणा की है। एमएलए रेणुका सिंह ने कहा कि इस घोषणा से छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा।
बता दें कि प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। शुक्रवार से 12वीं की और शनिवार से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पूर्व से भी ज्यादा अच्छे परिणाम लाएंगे और अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे। सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं है।
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो, कोई भी छात्र हताश या निराश न हो, आने वाला समय आपका होगा। सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहे, सभी बेटे और बेटियों को शुभकामनाएं।