बड़ी सफलता : भोपाल ED ने महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को किया गिरफ्तार, जल्द खुलेगा कच्चा चिट्ठा
बड़ी सफलता : भोपाल ED ने महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को किया गिरफ्तार, जल्द खुलेगा कच्चा चिट्ठा
भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंप सकती हैं। बता दें कि, रायपुर ईडी को तलरेजा और रतनलाल जैन के पास से शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन का रिकॉर्ड मिला था। इसके बाद से ही ईडी दोनों की तलाश कर रही थी। भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंपेगी वहीं रतनलाल जैन फरारअब तक फरार है ।