December 23, 2024

CM साय सुकमा के आदिवासियों को सोलर लाइट करेंगे वितरित, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना

0
cm-950x500

आम चुनाव की तारीखों के ऐलान का वक्त नजदीक आ गया है. चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। दिल्ली में बुधवार (28 फरवरी) की शाम बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग हुई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की नाम पर चर्चा की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री साय माना विमानतल पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ सुकमा के आदिवासियों को सोलर लाइट वितरित करेंगे।आपको बता देपार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही लिस्ट में उन नेताओं के नाम भी शामिल हो सकते हैं जो 2019 लोकसभा चुनाव में हार चुके हैं। सूत्रों बैठक में युवा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने का विचार किया है।

जीतने के लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव की तैयारी कर रही

साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था। उस दौरान अमित शाह पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट थे। उन्होंने गांधीनगर से चुनाव लड़ा था। पार्टी के लिए 370 सीटें और NDA लिए 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed