बजट सत्र का आज 16वां दिन: सीएम साय डेढ़ बजे पहुंचेंगे विधानसभा, सदन में जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत और लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का उठेगा मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है। सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गूंजेगा
अजय चंद्राकर लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का मामला ध्यानाकर्षण से उठाएंगे। इसके अलावा आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी विनियोग विधेयक पेश करेंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक रखेंगे. साथ ही सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी।
सीजीएमएससी से दवा एवं मेडिकल उपकरण आपूर्ति में लापरवाही का मामला गूंजा
विधानसभा में बीते दिन सीजीएमएससी से दवा एवं मेडिकल उपकरण आपूर्ति में लापरवाही का मामला गूंजा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यहां सालों से जमे अधिकारी वसूली में मशगूल हैं जिससे सरकारी अस्पतालों में समय पर दवाइयां नही पहुंच पा रही है और लोगों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के वेयर हाउस में पदस्थ सभी प्रभारी प्रबंधकों को उनके मूल विभाग में भेजने की घोषणा सदन में की।विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कांग्रेस सदस्य बालेश्वर साहू ने यह मामला उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पताल के लिए दवाइयां एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की खरीदी की जाती है, जिसे 16 वेयर हाउस के माध्यम से सभी जिलों में सप्लाई की जाती है।