December 23, 2024

शादी समारोह में गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर, 9 लाख से अधिक की चोरी नकदी व आभूषण लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस

0
75875b39-05cd-4ec3-8ee0-7a637394f6ba-950x468

देवभोग में 9 लाख तक़रीबन 65 हज़ार की चोरी का मामला समाने आया है

मिली जानकारी के अनुसाए देवभोग के प्रसन्न तायल कपड़ा व्यवसायी के घर हुई चोरी घर और दुकान दोनों एक साथ है 5 लाख.50 हजार की नगदी एवं 4 लाख 15 हजार के सोना चांदी के जेवर की हुई,

मिली जानकारी के अनुसार कपड़े का व्यापारी और उनके दो लकड़े बड़ा दिनांक 24.02.2024 को सुबह करीब 10:30 बजे मेरे छोटे बेटा वहु अपने ससुराल रायपुर गये तथा दोपहर करीबन 15:00 बजे मै अपने पत्नि, बड़ा बेटा, बड़ी बहू व नाती के साथ बड़े वेटे के ससुराल शादी कार्यक्रम मे ग्राम काटावाजी उड़िसा चले गये घर मे कोई नही थे घर के मेनगेट का चावी मेरा नौकर बसंत नागेश को किरायेदार लोगो के लिये बोर चालू बंद करने दिया था। वहीं आज दिनांक 26.02.2024 को ग्राम काटाबाजी उड़िसा से शादी कार्यक्रम के बाद करीबन 12:30 बजे देवभोग पहुंचे। मेरे नौकर बसंत नागेश को फोन किया तो घर का चावी लेकर आया ताला खोलकर अन्दर गया तो देखा मेरे रूम व मेरे बड़े लकड़े के रूम का ताला टुटा हुआ था पीछे के दरवाजा का पटनी टुटा हुआ था दरवाजा बंद था सिटकिनी नही लगा था तब अपने दोनो वेटो को घटना के बारे मे बताया तो वे दोनो शाम तक घर पहुंचे है। मै मेरे रूम अन्दर जाकर अपने गोदरेज अलमारी को चेक किया तो मेरे गोदरेज अलमारी मे रखे 12 नग सोने का अंगुठी कुल वजन 26 ग्राम, एक सोने का चैन वजन 08 ग्राम व नगदी 100,000 रूपये तथा मेरे बड़े बेटे मनीष तायल के गोदरेज अलमारी मे रखे एक सोने का हार वजन 60 ग्राम, सोने का चुड़ी 02 नग वजन 24 ग्राम, सोने का छुमका 02 नग वजन 08 ग्राम व नगदी रकम 450,000 रूपये सोने का
कुल वजन 126 ग्राम किमती करीबन 415,000 रूपये व नगदी रकम 550,000 रूपये कुल 965,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।वही घटना की जानकारी मिलते ही देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बतलाया वारदात 24 या 25 फ़रवरी रात की है वही उनकी टीम मौके पर पहुँच जाँच में जुटी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed