उप सरपंच की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, परिजनों में भारी आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, आये दिन चोरी, चाकूबाजी और हत्या के मामले सामने आ रहे है, वहीँ एक और ताजा मामला सामने आया है, यहां उप सरपंच की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीँ मामले में आगे की जांच में जुट गई है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा टोला की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बरहा टोला के उप सरपंच समय लाल साहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है, मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं उप सरपंच की हत्या के बाद गुस्साए परिजन व स्थानीय लोग विरोध कर रहे है, इलाके में ला इन आर्डर की स्थित निर्मित हो गई है।