हत्या या आत्महत्या : पामगढ़ नहर में युवक की तैरती मिली लाश, फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर चापा । पामगढ़ थाना क्षेत्र के पास नहर में एक शख्स की तैरती लाश मिली है.। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ़्तीश कर रही है।
मृतक युवक का नाम छोटेलाल दिब्य उम्र लगभग 45वर्ष है । इस घटना के बाद से ग्रामीणों मे सन्नाटा पसरा है । तैरते लाश को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बताया जा रहा है युवक घर में अकेला रहता था । पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा । यह पूरा मामला पामगढ थाना छेत्र ग्राम झूलन का है