दीपका कोयला खदान में मिट्टी धंसने से अब 3 की मौत, दो का हुआ रेस्क्यू
कोरबा जिले में SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया । यहां मिट्टी धंसने से 5 लोग दब गए। इस हादसे में 3 की मौत हो गई है वहीं दो लोग घायल थे। इसमें एक की हालत गंभीर थी वहीं एक को मामूली चोट आई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव में बम्हनी कोना निवासी 5 युवक गुरुवार दोपहर 3 बजे कोयला चोरी करने गए थे। तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंसक कर उनके ऊपर आ गिरा। खबर मिलते ही बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।पहले मलबे में दबे दो युवकों प्रदीप पोर्ते (18 वर्ष) और शत्रुघ्न कश्यप (23 वर्ष) को बाहर निकाला गया। वहीं, एक किशोर लक्ष्मण ओढ़े (17 वर्ष) खदान के नीचे गहराई में घायल हालत में मिला। शुक्रवार तड़के उसे भी बाहर निकाला गया। प्रशासन ने माइंस में रात भर रेस्क्यू चलाया। इस दौरान कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अधिकारी रात भर डंट रहे।