गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
पीटीआई ने ट्वीट किया है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘शमी टखने पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं।उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वह ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे। उनके आईपीएल में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।’
Mohammed Shami PL 2024 : गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका
मोहम्मद शमी का आईपीएल में लंबा अनुभव रहा है। ऐसे में अगले सीजन में ना होना जीटी के लिए बढाझटका हो सकता है। हार्दिक पांड्या पहले ही टीम को छोड़कर वापस मुंबई इंडियंस जा चुके हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम किसी खिलाड़ी को शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करती है।