बैंक अकाउंट फ्रीज मामला :केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, भोपाल में आयकर भवन के सामने शुरू हुआ धरना -प्रदर्शन
कांग्रेस केंद्र सरकार और ईडी (ED), आईटी (Income Tax) समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ हल्लाबोल। भोपाल में आयकर भवन पर प्रदर्शन जारी है । इस दौरान कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते ब्लॉक करने को लेकर हमलावर दिखाई देगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था आज सुबह 11:30 बजे अरेरा हिल्स मैदा मिल के सामने स्थित आयकर भवन के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस पार्टी एवं युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के फैसले के खिलाफ भोपाल कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।