आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के CM, कहा -समन गैर कानूनी, कोर्ट के फैसले का इंतजार करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (19 फरवरी 2024) को ED के सामने पेश नहीं होंगे।
AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है। आप ने कहा कि ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है. ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी को बार बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। यह 6वीं बार है, जब केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं हुए हैं।
केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो वह जेल में नहीं होते. केजरीवाल ने सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से फोन पर बात की. इसके बाद कल्पना सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, आज मेरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात हुई. अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कि ऐसे समय में वे झारखंडी योद्धा हेमंत जी और झामुमो परिवार के साथ खड़े हैं।
कोर्ट ने दी केजरीवाल को राहत
इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज ईडी की ओर से शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी. ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल उन्हें भेजे गए समन को नजरअंदाज कर रहे हैं। ईडी की शिकायत पर केजरीवाल ने कोर्ट में कहा था कि दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है और यह मार्च 2024 के पहले सप्ताह तक चलेगा, ऐसे में वह अदालत के समक्ष पेश होने में असमर्थ हैं।