December 24, 2024

Raipur To Ayodhya Flight: रामभक्‍तों के लिए अच्‍छी खबर: रायपुर से अयोध्या धाम तक सीधे फ्लाइट शुरू करने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

0
ayo-950x500

अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने भक्तो में खासा उत्साह है ,इसे देखते हुए सरकार स्पेशल आस्था ट्रेन चला रही है । रविवार को जिले भर से तीसरा जत्था रवाना हुआ। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुबह से ही आयोध्या जाने वाले यात्रियों के आने का दौरा शुरू हो गया।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर रायपुर से अयोध्या धाम तक सीधे फ्लाइट प्रारंभ करने संबंधी पत्र देकर मांग की, साथ ही जगदलपुर से नियमित इंडिगो विमान सेवा 31 मार्च से शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है, इस कारण हम सभी भगवान श्रीराम को अपना भांजा मानते है श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा ने मान, प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रदेश में समर्थन और विश्वास अनेक गुणा वृद्धि हुई है। अब कार्यकर्ताओं को श्रीराम लला के दर्शन की योजना भी प्रारंभ हो चुकी है। चूंकि रायपुर से अयोध्या हेतु सीधी उड़ान नहीं होने से श्रद्धालुओं को से वायुयान यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण प्रदेश की जनता द्वारा छत्तीसगढ़ को रामनगरी अयोध्या से जोड़ने हेतु रायपुर से अयोध्या तक सीधी उड़ान की मांग की जा रही है। रायपुर से अयोध्या को सीधे हवाई सेवा से जोड़ने से यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के समय एवं धन की बचत के साथ साथ भगवान श्री राम के मंदिर दर्शन करने में भी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed