सड़क किनारे खड़ी 108 एम्बुलेंस में भीषण आग
जिले के एनएच 43 स्थित चंदरपुर में सड़क किनारे खड़ी संजीवनी 108 एम्बुलेंस में भीषण आग लग गई है. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही दमकल वाहन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, वहीं अभी आग लगने का कारण अज्ञात है, कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, एनएच 43 स्थित चंदरपुर में सड़क किनारे खड़ी एम्बुलेंस में आग लगी है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस गैरेज में बनने आई हुई थी, जो आग की चपेट में आकर खाक हो गई है।