December 24, 2024

 मानदेय में वृद्धि को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का हल्ला बोल प्रदर्शन, महतारी वंदन योजना के शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को हो रही तकलीफ 

0
WhatsApp-Image-2024-02-16-at-3.03.53-PM-e1708076121783

मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरी है। आपको बता दे की वर्तमान में जगह जगह महतारी वंदन योजना के तहत शिविर लगाया गया है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की अहम भूमिका है, ऐसे में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ जाने से महतारी बंधन योजना के तहत लगाए गए शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार उनके मानदेय में वृद्धि करते हुए सम्मानजनक वेतन उन्हें दे जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण उचित तरीके से करें, केंद्र सरकार द्वारा यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो बीते साल हुए आंदोलन की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर यदि हम 45 दिनों तक धरने पर बैठ सकते है तो आगे भी हमे समय की परवाह नहीं है सरकार को हमारी जायज मांगे पूरी करनी ही पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed