नक्सलियों की साजिश नाकाम, जवानों ने IED बम किया निष्क्रिय
कांकेर जिले में नक्सलियों ने ट्टेकाल के जंगलों में सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट कर रखी थी, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने किया बरामद कर डिफ्यूज किया है, परत्तापुर थाना क्षेत्र का मामला।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इस दौरान ट्टेकाल के जंगलों में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई IED बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।