December 24, 2024

मौसम का आंख-मिचौली जारी: मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि, किसानों के माथे में चिंता की लकीरें

0
GOI

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम का आंख-मिचौली जारी है. बीते दो दिनों से मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) हो रही है

मण्डला में करीब 1.30 बजे भारी मात्रा में आकाशीय ओलावृष्टि हुई अचानक मौसम का मिजाज बदला हुआ है कल शाम को भी बारिश का शिलशिला जारी रहा निवास क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओले गिरे रहे,वही बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद होने की चिंता बढ़ा दी है

MP में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में सोमवार को भी ओले गिर सकते हैं. साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान हैं. वहीं नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, नरसिंहपुर, कटनी, सिंगरौली  में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि दमोह, रायसेन और बैतूल में भी हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल 

आने वाले दिनों की बात करें तो मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल, बारिश के साथ आंधी चलने के अनुमान हैं. वहीं मंगलवार, 13 फरवरी को सागर, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसके चलते 14 फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू होने का अनुमान है

मांडला से छिंदवाड़ा तक… हुई ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश में रविवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, पचमंढी और उमरिया में बारिश हुई. वहीं जबलपुर के सोहड़, सिवनी, छिंदवाड़ा और मांडला में ओले पड़े. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed