दुर्ग में 17 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, दुर्ग पुलिस ने पिकअप वाहन से 170 किलो गांजा जब्त किया है, जब्त गांजे की कीमत करीब 17 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है, फ़िलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है. भिलाई नगर थाना का मामला.दरअसल, सूखे नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार एक मुहीम चल रही है। इसी के अंतर्गत भिलाई नगर थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा पासिंग पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 14 वी 4975 के अंदर सब्जियों के नीचे गांजा रखकर परिवहन किया जा रहा है, पिकअप वाहन सेक्टर 7 के पास ही है। इस सूचना पर तत्काल भिलाई नगर की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सेक्टर 7 सड़क नंबर 24 में पहुंचकर पिकअप वाहन का पीछा किया।पुलिस द्वारा पीछा करते देख पिकअप वाहन का चालक वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन को चेक किए जाने पर वाहन के अंदर सब्जियों के नीचे सफेद रंग के 07 प्लास्टिक के बोरे में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था, जिसको पुलिस ने तत्काल जप्त कर लिया। वही वजन करने पर गांजा एक क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम निकला, जिसकी बाजार में कीमत 17 लाख 50 हजार रूपए है,तो वही जप्त किए गए पिकअप वाहन की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है, फिलहाल पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पताशाजी कर रही है.