तेज रफ्तार बस और ट्रक बना काल, दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की हुई मौत
राजधानी के अभनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बस ने चार बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
अभनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात से लेकर आज दोपहर तक दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई एक हादसा जो की अभनपुर राजीम मुख्य मार्ग पर हुआ, जिसमें एक हाईवा ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया था, समझाइस की बात उन्होंने अपना चक्का जाम समाप्त किया। वहीं एक बस ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया जिसमें की तीनों की मौके पर मौत हो गई। बताना जरूरी है कि यह वही चौक है जहां लोग अंडरब्रिज ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग लगातार कब से कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह से वहां पर सुनवाई नहीं हुई लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार वहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं, बड़ी बात हैं कि सिग्नल लगने के बाद भी वहां सिग्नल का पालन नहीं होता, जिसकी वजह से वहां लगातार जान जा रही है, बीती रात भी वहां तीन लोगों की जान गई है, तीनों ही अभनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, मृतकों में राजू सिंह, सागर यादव और मोहित साहू है। वही राजिम रोड पर सड़क हादसे में खुशीराम पटेल की जान गई है। अभनपुर बस्ती सिग्नल चौक में बात करें तो सिग्नल के उस तरफ अभनपुर थाना, नगर पंचायत, कई स्कूल एवं बस्ती भी है, इसके बाद भी शहर के बीचो-बीच से यह हाईवे निकला है, लेकिन बावजूद इसके यहां पर कोई भी ब्रिज निर्माण नहीं किया गया है, जिसके कारण लगातार कई जानें गई हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मसले पर विधायक या अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या इसका समाधान कैसे होगा।