बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास पर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज यानी 5 फरवरी को शाम 7 बजे से बैठक होगी। बैठक में विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसमें पार्टी के सभी 35 विधायक शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में नई सरकार का यह पहला बजट सत्र हैं। ऐसे में 5 साल बाद फिर से विपक्ष में आई कांग्रेस पार्टी के नेता सदन में सरकार को घेरने के लिए चर्चा करेंगे। विपक्ष की तैयारी है कि चुनाव से पहले भाजपा ने मोदी की गारंटी में जनता से जो वादे किये थे, उनमें से कितने वादे पूरे नहीं हुए हैं।
18 साल बाद पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है जो सदन में बजट पेस करेंगे। राज्य में वित्त मंत्री बनने वाले वे तीसरे विधायक हैं। इससे पहले वित्त मंत्री के रूप में पहली बार कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था। वे राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी के शासन काल में वित्त मंत्री थे।