सुशांत सिंह राजपूत केस: स्वरा भास्कर ने किया रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट?
दरअसल हाल में सुशांत की बहन और श्रुति मोदी के बीच वॉट्सऐप पर हुई बात का स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें यह बात सामने आई थी कि नवंबर 2019 में श्रुति ने सुशांत की बड़ी बहन को उनका प्रिस्क्रिप्शन दिया था। साथ ही श्रुति ने सुशांत के डॉक्टर का नंबर भी उनकी बड़ी बहन को दिया था। स्वरा ने इसी वायरल मेसेज पर सफाल उठाते हुए लिखा, ‘क्या ऐसा लगता है जैसे रिया को फंसाया जा रहा है?’
स्वरा के इस ट्वीट पर काफी लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन एक बड़ी संख्या में लोग उनके इस ट्वीट की आलोचना भी कर रहे हैं। बता दें कि सुशांत के पिता और परिवार के आरोपों पर रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मुख्य आरोपी बनाकर सीबीआई सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है। सीबीआई के अलावा ईडी ने भी वित्तीय अनियमितताओं पर जांच करते हुए रिया और उनके परिवार से काफी पूछताछ की है।