केंद्र सरकार के बजट के बाद पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, मशाल रैली निकालकर जताया विरोध, युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘रोजगार दो, न्याय दो अभियान
धमतरी सहित पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस ने मसाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। धमतरी में मसाल रैली निकाली गई, जहां पूरे जिले से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगार युवाओं को छलने का आरोप लगाया है। बजट के बाद निराशा का बजट कहा गया और कहा गया कि इस बजट में रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कुछ नहीं किया गया है। यह बजट एक छलावा है जिसके तहत यूथ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है, और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से रोजगार और न्याय की मांग भी की है।