माना एयरपोर्ट के पास घेराबंदी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद, 8 लाख से ज्यादा की कीमत, कार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर – शुक्रवार देर रात पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 31 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 8.10 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक कार में गांजा तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एयरपोर्ट चौक पर घेराबंदी कर एक होंडा सिटी कार को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान कार से गांजा के पैकेट बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
वही पूछताछ में पता चला कि आरोपी वेद व्यास, राज सागर और भोजराज देवांगन ओडिशा से महासमुंद के रास्ते मंदिर हसौद गांजा तस्करी कर रायपुर ला रहे थे। तस्करी को लेकर अभी और पूछताछ की जा रही है।