बीमा पॉलिसी रिन्यूअल कराने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला से फर्जी हस्ताक्षर करवाकर निकाल लिए 70 लाख,FIR दर्ज
राजधानी रायपुर में बीमा पॉलिसी के रिन्यूअल कराने के नाम पर लाखो की ठगी का मामला सामने आया है, यहांसेवानिवृत्ति पर पूरी रकम मिलने का झांसा देकर बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लोगों ने मिलकर एक वृद्ध को 70 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामले में टिकरापारा पुलिस ने संजय नगर निवासी जैस्मिता लकड़ा की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।इन्हें भी पढ़ें
दरअसल, बीमा एजेंट रामकिशन वर्मा और पुनीत जोशी पिछले 7 वर्षो से फ़ोन पर बात करने के बाद से पीड़िता को गुमराह कर रहे है। दोनों आरोपियों ने उनके बीमा पॉलिसी मैच्योर होने और उसकी नक़ल निकालने के बजाए उसे दूसरी बीमा में बदल कर सेवानिवृत्ति पूरी होने पर 70 लाख मिलने का झांसा दिया।प्रार्थी के हामी भरने के बाद उन्होंने कथित रूप से प्रक्रिया शुरू कर दी। बाद में प्रार्थी के हस्ताक्षर अन्य किसी फर्जी पेपर और दस्तावेज में ले लिए। जिसके बाद अपने अलग अलग खातों में महिला की पुरानी राशि 70 लाख रुपये को ट्रांसफर करवा लिए। बाद में जब महिला ने बीमा कंपनी में जाकर पूछा तब मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।