गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदकों का ऐलान, छत्तीसगढ़ से 11 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता, 26 को वीरता और एक को मिलेगा विशिष्ट सेवा के लिए सराहनीय सेवा पदक
गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार ने हर साल दिए जाने वाले पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है। गैलेंट्री अवार्ड, सराहनीय सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक का ऐलान कर दिया है। 26 पुलिसकर्मियों को इस बार वीरता पदक के लिए चयनित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मरनोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा।