राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में की प्रदेश के खुशहाली की कामना
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके आज एक दिवसीय दौरे के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंची। जहाँ उन्होंने मां बमलेश्वरी के दर्शन कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। महामहिम राज्यपाल द्वारा दर्शन के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता की सेवा में और आपका जो न्यूज है वह सकारात्मक रूप से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता है और कोरोना काल में आप लोगों ने जो कार्य किया मैं आप सब का धन्यवाद करती हूं । आज मां बमलेश्वरी के दर्शन करने आई हूं और छत्तीसगढ़ राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की है। कोरोना संक्रमण काल से जो लोगों को परेशानी हुई है उससे सब भली भांति हैं डोंगरगढ़ मैं जहां लोगों का तांता लगा रहता था, जो कोरोना के कारण नहीं हो रहा है। जिससे यहां के व्यवसायियों सहित आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं प्रदेश की जनता से यही कहूंगी कि सावधानी रखें मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे।