शिवम दुबे ने मोहाली में मचाया गदर, टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत
भारतीय टीम ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान पर छह विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाए थे। जवाब में मेजबानों ने 15 गेंद पहले चार विकेट खोकर ही लक्ष्य साध लिया। भारत की जीत में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंद में फिफ्टी पूरी करते हुए नाबाद 60 रन बनाए, गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। नौ गेंद में 16 रन बनाकर रिंकू सिंह नाबाद रहे। इससे पहले विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 31 रन की प्रभावी पारी खेली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में होना है। अगर टीम इंडिया इसे जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 की अजेय लीड हासिल कर लेगी।
कुछ ही महीनों में मोहाली में क्रिकेट का एक्शन नए मैदान पर शिफ्ट होने वाला है. ऐसे में पीसीए स्टेडियम में संभवत इस आखिरी इंटरनेशनल मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता थी. तभी तो करीब 8-9 डिग्री के सर्द तापमान के बीच भी फैंस इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में डटे थे. ये मैच उम्मीदों के मुताबिक हाई स्कोरिंग तो नहीं रहा लेकिन टीम इंडिया ने अपना दमदार खेल दिखाया और फैंस को निराश नहीं किया.