लाखों रुपये की चोरी करने वाले पति-पत्नि गिरफ्तार, 20 से अधिक मामलों में पहले भी जा चुका है जेल
राजधानी में आए दिन आपराधिक मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है, वहीं पुलिस भी सक्रीय होकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में रायपुर के न्यू शान्ति नगर में घर से चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पति पत्नी है।
महासमुंद से चोरी के मामले में जेल चला गया। इसी दौरान बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी प्रार्थी दीपक गाईन के घर मेड का काम करने लगी तथा वहीं प्रार्थी के मकान में ही रहती थी। घटना दिनांक के लगभग 15 दिन पूर्व आरोपी अविनाश गिरी गोस्वामी जेल से छूटकर आया तो बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी ने प्रार्थी के घर काम छोड़ दिया तथा दोनों सिलतरा धरसींवा मंे रहने लगे। महिला आरोपी बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी ने अपने पति अविनाश गिरी गोस्वामी को बताया कि प्रार्थी के घर प्रतिदिन लाखों रूपये आलमारी में रखा होता है, जिस पर दोनों ने मिलकर प्रार्थी के घर में चोरी करने की योजना बनायीं तथा दिनांक घटना को दोनों अपने दोपहिया वाहन से प्रार्थी के घर गये तथा दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा स्वयं की पहचान छिपाने की नियत से कमरे में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के डी.व्ही.आर., कम्प्यूटर एवं अन्य सामनों में आग लगा दिया। दोनों चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोपहिया वाहन से पचपेढ़ी नाका जाकर वाहन को पचपेढ़ी नाका पार्किंग पास खड़ा कर दोनों बस से जगदलपुर चले गये वहां कुछ दिन लाॅज में रूके तथा वापस रायपुर अपने ग्राम रायता आ गये। कुछ दिनों बाद दोनों कांकेर जाकर किराये का मकान लेकर रहने लगे तथा आरोपियान चोरी के पैसों से 01 नग दोपहिया वाहन, सोने के जेवर, आलमारी, पलंग, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गद्दा, मिक्सी, पंखा, टी.व्ही., होम थियेटर एवं अन्य घरेलू सामान क्रय कर लिये थे।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 11,69,000/- रूपये, सोने के ब्रेसलेट, 03 नग घड़ी तथा चोरी के पैसों से क्रय किया गया सोने के जेवरात, 01 नग दोपहिया वाहन, आलमारी, पलंग, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गद्दा, मिक्सी, पंखा, टी.व्ही., होम थियेटर एवं अन्य सामान जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
महासमुंद से चोरी के मामले में जेल चला गया। इसी दौरान बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी प्रार्थी दीपक गाईन के घर मेड का काम करने लगी तथा वहीं प्रार्थी के मकान में ही रहती थी। घटना दिनांक के लगभग 15 दिन पूर्व आरोपी अविनाश गिरी गोस्वामी जेल से छूटकर आया तो बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी ने प्रार्थी के घर काम छोड़ दिया तथा दोनों सिलतरा धरसींवा मंे रहने लगे। महिला आरोपी बिंदिया गोस्वामी उर्फ बिंदी ने अपने पति अविनाश गिरी गोस्वामी को बताया कि प्रार्थी के घर प्रतिदिन लाखों रूपये आलमारी में रखा होता है, जिस पर दोनों ने मिलकर प्रार्थी के घर में चोरी करने की योजना बनायीं तथा दिनांक घटना को दोनों अपने दोपहिया वाहन से प्रार्थी के घर गये तथा दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा स्वयं की पहचान छिपाने की नियत से कमरे में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के डी.व्ही.आर., कम्प्यूटर एवं अन्य सामनों में आग लगा दिया। दोनों चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोपहिया वाहन से पचपेढ़ी नाका जाकर वाहन को पचपेढ़ी नाका पार्किंग पास खड़ा कर दोनों बस से जगदलपुर चले गये वहां कुछ दिन लाॅज में रूके तथा वापस रायपुर अपने ग्राम रायता आ गये। कुछ दिनों बाद दोनों कांकेर जाकर किराये का मकान लेकर रहने लगे तथा आरोपियान चोरी के पैसों से 01 नग दोपहिया वाहन, सोने के जेवर, आलमारी, पलंग, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गद्दा, मिक्सी, पंखा, टी.व्ही., होम थियेटर एवं अन्य घरेलू सामान क्रय कर लिये थे।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 11,69,000/- रूपये, सोने के ब्रेसलेट, 03 नग घड़ी तथा चोरी के पैसों से क्रय किया गया सोने के जेवरात, 01 नग दोपहिया वाहन, आलमारी, पलंग, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गद्दा, मिक्सी, पंखा, टी.व्ही., होम थियेटर एवं अन्य सामान जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।