December 23, 2024

28 दिसंबर से 6 जनवरी तक भोपाल की ओर आने -जाने वाली कई ट्रेन 9 दिन के लिए रहेगी बंद, जानिए वजह

0
train-cancel (2)

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल एवं पश्चिम रेल्वे के रतलाम रेल मंडल के मध्य रामगंजमंडी-भोपाल के बीच नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के सम्बंध में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके कारण 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक कार्य के चलते शाजापुर जिले के मक्सी शुजालपुर अकोदिया रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस व फास्ट पैसेंजर रेलगाड़ियां निरस्त की गई है, कुछ ही ट्रेन इस रूट पर चलने के कारण अब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं..

आपको बता दे की शाजापुर जिले के कई स्टेशन ऐसे है जहां से हजारों यात्री डेली रेल मार्ग से आवागमन करते हैं ऐसे में गाड़ियां निरस्त हो जाने से कई लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर सफर कर रहे हैं ऐसे में कुछ ही ट्रेन इस रूट पर चालू की गई है जिसमें बड़ी संख्या में लोग लटक कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं हम आपको बता रहे हैं मक्सी बेरछा रेलवे स्टेशन से लेकर शुजालपुर रेलवे स्टेशन के बीच में मालवा एक्सप्रेस जो की कटरा तक जाती है जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हो गए हैं यहां जनरल बोगी से लेकर स्लीपर कोच और एसी कोच में भी लोग बुरी तरह से ठूस ठूस कर भर गए हैं तो कई लोग गेट पर एक दूसरे के ऊपर लटक कर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं एक नजारा हम आपको कालीसिंध रेलवे स्टेशन का दिखा रहे है जहां जैसे ही मालवा एक्सप्रेस गाड़ी के आने की एलाउंसमेंट स्टेशन पर हुआ वैसे ही लोगों ने ट्रैक के दोनों और दौड़ लगा दी तो कई लोग रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ते हुए नजर आए जिन्हें रोकने का प्रयास रेलवे विभाग ने किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए और वह इधर-उधर से घुसकर अपनी सीट बचाने के चक्कर में दौड़ते हुए नजर आए जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी लोगों ने ट्रेन में घुसना शुरू कर दिया ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई लेकिन ट्रेन के गेट पर लोग लटके हुए नजर आए तो कई लोग जो बीच में फंसे हुए थे वह अपने स्टेशन पर उतर ही नहीं पाए ऐसे में अब रेलवे को सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर गार्ड लगाना पड़ेंगे जो जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं लोगों को रोक कर उनकी जान बचाए।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 से 05 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी,
गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29 से 06 तक,
गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल (इंटरसिटी) एक्सप्रेस 28 से 05 तक,
गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर (इंटरसिटी) एक्सप्रेस 29 से 06 तक,
गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 से 05 तक,
गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 29 से 06 तक,
गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल (इंटरसिटी) एक्सप्रेस दिनांक 27 से 04 तक,
गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर(इंटरसिटी) एक्सप्रेस 28 से 05 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यह गाड़ियां नियमित चलेगी –
वहीं भोपाल- उज्जैन-भोपाल के बीच सुबह -शाम चलने वाली गाडी संख्या 09200 एवं 09199 अप -डाउन गाड़ी, बिलासपुर- इंदौर-बिलासपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18233-18234 (नर्मदा एक्सप्रेस) ट्रेन नियमित व निर्धारित समय पर आएगी -जाएगी,
इसी प्रकार बेरावल -जबलपुर वाया बीना -बेरावल गाड़ी संख्या 11465,11463/11466-11464 (राजकोट) एक्सप्रेस ट्रेन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed