छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, तीन नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, जानिए कहां मिले
भारत में एकबार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है, कोरोना के नए वेरिएंट से स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है। प्रदेश में तीन नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमे रायपुर से 2 और दुर्ग से एक मरीज की पहचान हुई है। राज्य के अलग-अलग जिलों पर एक्टिव मरीजों की संख्या मिलाकर टोटल 8 संक्रमित मरीज हैं। रायपुर में 4 मरीज तो बिलासपुर में 1 और दुर्ग में 2 और कांकेर में 1 मरीज अभी तक सामने आया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की अपील लगातार की जा रही हैं।