CG BREAKING : दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम साय, कहा – पीएम और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा हुई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस रायपुर पहुंच गए है। जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शपथ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत सभी से सौजन्य मुलाकात हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सल घटनाओं से अवगत कराएं है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ और आशीर्वाद के साथ लड़ाई लड़ेंगे। हम भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र का सहयोग कितना रहेगा इस सवाल पर सीएम साय ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है। विकास संसाधनों की कमी नहीं होगी। सुशासन दिवस मनाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपयी की जन्मतिथि है, इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। इस बार छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों को उनके दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा।