December 23, 2024

साई सुदर्शन और अर्शदीप ने किया कमाल, भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हराया

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हरा दिया

Untitled-5-8-780x470

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ़्रीका की टीम को 116 रन पर आउट कर दिया था. भारतीय बल्लेबाज़ों ने जीत के लिए मिला 117 रन का लक्ष्य 17वें ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने जीत हासिल की तो 200 गेंदें बाकी थीं.

पहला वनडे खेल रहे ओपनर साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने पांच रन बनाए. तिलक वर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे. बल्ले से कमाल करने वाले सुदर्शन ने 43 गेंद की पारी में नौ चौके जमाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदें खेलीं. उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा इसके पहले अर्शदीप सिंह और आवेश ख़ान ने गेंद से ग़दर मचा दिया.

अर्शदीप सिंह ने पांच और आवेश ख़ान ने चार विकेट लेकर दक्षिण अफ़्रीका को केवल 116 रनों पर समेट दिया. एक विकेट कुलदीप यादव ने लिया. वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रही टीम इंडिया ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली.

शुरुआत से बनाई पकड़

टॉस दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने जीता और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर दक्षिण अफ़्रीका के दो बल्लेबाज़ों को चलता किया. यह अर्शदीप सिंह का केवल चौथा वनडे मैच है और उन्होंने पहली बार एक दिवसीय मैचों में कोई विकेट लिया है.

मैच के इस दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रीज़ा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया तो अगली ही गेंद पर रासी वान दर दुसें को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन लौटाया. दोनों में से कोई भी बल्लेबाज़ अपना ख़ाता नहीं खोल सके. इसके बाद टोनी डीज़ॉर्ज़ी और कप्तान एडन मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन अर्शदीप सिंह ने मैच के आठवें ओवर में यह जोड़ी तोड़ दी. उन्होंने डीज़ॉर्ज़ी को विकेट के पीछे कैच आउट करा कर दक्षिण अफ़्रीकी टीम को तीसरा झटका दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed