(बड़ी खबर)आरंग शराबभट्टी में हुई लूट का खुलासा,पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार,6 आरोपियों ने दी थी लूट की घटना को अंजाम,एक आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रायपुर – राजधानी से लगे हुए आरंग के गुल्लू शराब भट्टी में हुई10 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दो महीने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। वही आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी 1,10,000/- रूपये तथा डकैती के रूपयों से खरीदी गई 03 नग दोपहिया वाहन, 01 नग एल ई डी टी.व्ही., 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग होम थियेटर, 01 नग मिक्सी एवं 01 नग कूलर जब्त किया गया है।
बता दें कि घटना आरंग थाना क्षेत्र के कुल्लू गांव स्थित शराब दुकान में 12 अगस्त की है। जहां तड़के करीब 3-4 बजे तीन बदमाश शराब दुकान में घुस आए। उस समय दुकान की सुरक्षा में दो गार्ड अंदर ही सो रहे थे। बदमाशों ने दोनों गार्डों को जमकर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसके बाद दीवार में लगे लाकर को उखाड़ कर अपने साथ लेकर भाग निकले। जिसके बाद से पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी।
घटना में सम्मिलित एक आरोपित ने कुछ दिनों पहले खुदकुशी कर ली थी। इस घटना का मुख्य मास्टरमाइंड वियज मनहरे पहले ही महासमुंद पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था। उसने इससे पहले महासमुंद में भी शराब भट्ठी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके अलावा विनोद डहरिया, देवभूषण पारधी और राजेश जांगड़े को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के पांचवे आरोपित अग्रभूषण ने कुछ दिनों पहले खुदकुशी कर ली थी।