December 23, 2024

बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार : चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे आरोपी, आरोपियों से 24 बाइक बरामद

0

जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया और एक बाइक चोर सहित उसके चार अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

bike-chor-giroh

राजनांदगांव. जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया और एक बाइक चोर सहित उसके चार अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 24 बाइक को बरामद किया है. बरामद बाइक की कीमत करीब 10 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है.

लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए दोपहिया वाहनों को अलग-अलग जगहों में छुपाकर रखा था. वहीं कुछ दोपहिया वाहन को सस्ते दामों पर बेच दिया था. बढ़ते दोपहिया वाहन की चोरी को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए एक टीम गठित कर पतासाजी में जुटी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चारभाढा निवासी अशोक साहू बाइक चोरी कर बंधन बैंक में कर्ज लिए राशि को पटा रहा है.

सूचना के आधार पर धुमका थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी अशोक साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है.

इन शहरों में वारदात को दे चुके थे अंजाम

प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजनांदगांव, डोगरगढ़, खैरागढ़ सहित दुर्ग शहर के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देता था और सस्ते दामों पर वाहन को बेच देता था. कुछ मोटर साइकिल को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पार्किंग में रखकर बेचने के प्रयास में लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी अशोक साहू सहित उसके चार अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed