कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत, छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत और स्पष्ट बहुमत से उत्साहित कार्यकर्त्ताओं के बिच तेंदुकोना पहुचे सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कार्यकर्त्ताओं को बधाई दी। देश के काग्रेस शीर्ष नेताओं को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जीत का श्रेय दिया।
रायपुर। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत और स्पष्ट बहुमत से उत्साहित कार्यकर्त्ताओं के बिच तेंदुकोना पहुचे सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कार्यकर्त्ताओं को बधाई दी। देश के काग्रेस शीर्ष नेताओं को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जीत का श्रेय दिया।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
कर्नाटक में कांग्रेस के जीत पर देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक है। विकास के एजेंडे पर कांग्रेस को वोट मिला है। इसी के साथ खड़गे को धमकी देने वालों को भी करारा जवाब मिला है।