December 23, 2024

IPL में इन बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा

0
IPL में इन बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा

टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं होता बल्कि रन कितनी तेजी से बनाए गए हैं यह भी काफी मायने रखता है। इसी से काफी हद तक मैच का नतीजा तय होता है। तो एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर। इसमें कम से कम 50 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ताकि प्रदर्शन में निरंतरता के पहलू को भी देखा जा सके।

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में खूब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बल्ले से मैच का रुख पलटना ये बखूबी जानते हैं। और टी20 प्रारूप जहां गेंद पर तेज प्रहार करना होता है। तेज रन बनाने में ये बल्लेबाज माहिर हैं।

IPL में इन बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा

टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं होता बल्कि रन कितनी तेजी से बनाए गए हैं यह भी काफी मायने रखता है। इसी से काफी हद तक मैच का नतीजा तय होता है। तो एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर। इसमें कम से कम 50 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ताकि प्रदर्शन में निरंतरता के पहलू को भी देखा जा सके।

सबसे ऊपर हैं रसल
सबसे ऊपर हैं रसल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी के निचले क्रम में खूब धमाल किया है। रसल ने कई बार केकेआर को असंभव से दिख रहे हालात से बाहर निकाला है। रसल ने कुल 64 मैचों में 186.14 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 33.33 का है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज के पास किसी भी परिस्थिति में लंबे छक्के मारने की क्षमता है।

सुनील नरेन
सुनील नरेन

एक और केकेआर का बल्लेबाज। और एक और कैरेबियाई करिश्मा। नरेन यूं तो गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन बल्ले से उन्होंने खूब कमाल किया है। पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी मिलने पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की खूब खबर ली है। 110 मैचों में नरेन ने 168.34 के स्ट्राइक रेट से 771 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

पंत ने आईपीएल में ही धमाल मचाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा विकेटकीपर के शॉट्स को देखकर खेल के दिग्गज हैरान रह गए। पंत ने 54 मुकाबलों में 162.69 के स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट 128* है। उनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक हैं।

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

क्रिकेट की दुनिया में एबी डि विलियर्स के बाद अगर कोई बल्लेबाज 360 डिग्री के करीब आता है तो वह ग्लेन मैक्वेल हैं। मैक्सवेल अपने रंग में हों तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। मैक्सवेल ने 69 मुकाबलों में 161.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

क्रिस मौरिस
क्रिस मौरिस

मौरिस ने 61 मुकाबलों में 157.62 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 हाफ सेंचुरी हैं। मौरिस इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स ने बैंगलोर की टीम में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed