रेलवे स्टेशन के सामने हॉटल ली रॉय में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
राजधानी के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हॉटल ली राय में अचनाक आग लग गई.
राजधानी के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हॉटल ली राय में अचनाक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये घटना बीते गुरुवार रात की है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात में लगी ये आग बारिश के बाद भी सुबह तक सुलगती रही. सुबह आग पर काबू,पाया गया. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जीआरपी थाना क्षेत्र का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन में स्थित होटल ली रॉय के इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लग गई। अचानक लगी इस आग के कारण होटल में अफरा तफरी मच गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।