माना कैम्प में इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करने के उपरांत नगरवासियों को इसके लिए बधाई दी।
रायपुर – छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान रायपुर ग्रामीण विधानसभा में आज मुख्यमंत्री ने जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करने के उपरांत नगरवासियों को इसके लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विशेष रूप से हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सभी जानते हैं कि माना कैम्प को इंदिरा जी ने ही बसाया था और उनका स्नेह यहां के लोगों को मिला। माना कैम्प के लोगों का इंदिरा गांधी जी से भावनात्मक लगाव भी है।
इंदिरा जी के नाम को स्मरणीय बनाये रखने के लिए नगरवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने यहां खुलने वाले नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की।